Tuesday 28 March 2023

माँ शिवशंकरी देवी मंदिर दीक्षितपुर चुनार मीरजापुर | Maa Shiv Shnakri Dham Temple Chunar Mirzapur

चुनार का इलाका प्राचीन काल से आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है यहाँ पे एक से एक  प्राचीन मंदिर है इसी क्रम में आज हम सहसपुरा दीक्षितपुर चुनार, मीरजापुर की अधिष्ठात्री अर्धनारीश्वर माँ शिवशंकरी देवी का मंदिर एक प्राचीन मंदिर है। 


यहाँ प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि में मेले का आयोजन होता है। 

काशीराज ईश्वरीय नारायण यहाँ सपरिवार दर्शन को जब आए तो माँ को उपहार स्वरूप भूमि व मंदिर प्रांगण के लिए जमीन दिया। 


कशीनरेश ने उपहार स्वरूप संगमरमर की मूर्ति जो अब भी यहाँ स्थित है प्रदान किया। 

ऐसी मान्यता है कि माँ स्वयं बगल के पोखरे से प्रकट हुई हैं। 

प्रत्येक वर्ष अष्टमी तक लोक देहाती गायकों के द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति भी किया जाता है। 


यहाँ नवमी को मेले का आयोजन होता है 

जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं। माँ के मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी हमारे ग्राम सहसपुरा का रहा है।

आपको बताते चले माँ दुर्गा मंदिर चुनार जो की एक सिद्ध पीठ यहाँ से कुछ दूर पे ही है साथ ही साथ माँ विन्ध्वासिनी मंदिर भी मिर्ज़ापुर जिले में आता है।  



Post a Comment

Start typing and press Enter to search