Monday 30 May 2022

वट वृक्ष वाला सती मन्दिर चुनार ।। Old Banyan Tree Sati Temple Chunar

यह सती मन्दिर चुनार राजकीय चिकित्सालय और तहसील प्रांगण चुनार के पास स्तिथ है यहा पर जिन स्त्रियों ने अपने पति के साथ सती धर्म का पालन किया था उनकी याद में इसका निर्माण हुआ था भीतर बाहर और मन्दिर के चारो ओर से निकली वट वृक्ष की शाखाओं ने इसे घेर लिया है 

अत: यह मंदिर छिन्न ,भिन्न हो गया है इसके बने ताक में भंजन तिवारी और तुलसी सती का नाम अंकित है यहा कई अग्रवाल परिवारों की स्त्रियां भी अपनी पति के साथ सती हुयी है कुछ के नाम भी अंकित किये गए थे और यह माना जाता है 

वट वृक्ष

 

की यह सती मन्दिर पुराने समय से ही अग्रवाल घरानों से सम्बन्ध रखता है नवविवाहित जोड़े गंगा पूजन के बाद अर्थात जिसे वनवार छोड़ना कहते है ततपश्चात इस स्थान का दर्शन करने तथा आशीर्वाद लेने यहा आते है 

लेकिन अब तो बहुत से लोगो को इस स्थान का पता भी नही यह सती स्थान लगभग चार सौ वर्ष पुराना है और अब इसकी देखभाल न होने के कारण यह खण्डहर के रूप में बदल गया है । 

Read More : दुर्गा माता मंदिर(चुनार) - त्रिकोण यात्रा | Durga Maa temple chunar

हमारे पूर्वज प्रकृति के उपासक थे, प्रति वर्ष बरगद के वृक्ष की उपासना कर हम सावित्री के दृढ़ संकल्प एवं प्रेम समर्पण को उत्सव रूप में मनाते हैं।

Post a Comment

Start typing and press Enter to search