Friday 4 February 2022

श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति चुनार का इतिहास | Shree Prabhat Bajan Bol Bam Samiti Chunar

 

किसी भी शहर,जीवनशैली या सभ्यता की पहचान ,उससे जुड़ी परम्पराओं और उसके प्रति समर्पण से ही होता रहा है ।
वस्तुतः परम्परा,रीतियाँ भी कहीं न कहीं सृजन का बीजारोपण करती है 
 
ये वर्तमान युग जो आपा धापी के पेशेवर् पन को ही लगभग लगभग स्रष्टा मान बैठा है 
 

 
उसमें भी शहरों के रिवाज़ आज भी जस के तस कायम हैं तो उसमें स्थानीय मान्यताओं और उसके निर्वाहकों का सबसे बड़ा योगदान है ।
 
यहां जुड़े ज्यादातर लोगों को पता होगा कि चुनार क्षेत्र कई दशकों से, दो भजन व जागरण समिति की उपस्थिति रही है|
 
  • 1-श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति
  • 2-श्री प्रभात जनकल्याण भजन सेवा समिति(वर्तमान में उपस्थिति नही)
 
इन समितियों का उद्देश्य तो सही शब्द नही हो सकता हाँ भगवान शिव जी व सर्वसमाज के आत्मिक जागरण के प्रति समर्पण ही हैं जो विगत दशकों से हर रोज प्रभातफेरी का क्रम निरंतर चल रहा है ।

 
 
अगर बात करें श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति की तो इसे सन 1980 ईस्वी में स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद गुप्ता,स्वर्गीय ईश्वर चन्द्र गुप्ता,स्वर्गीय सत्यनारायण केशरी,श्री झब्बूलाल गुप्ता,स्वर्गीय त्रिलोक नाथ साह व अन्य ने स्थापित किया था ।
 
 
वर्तमान में ये समिति श्री रामजी साहू व श्री सुरेंद्र नाथ गुप्ता(भंडारी ट्रेडर्स,गोला बाज़ार) के स्थायी व अभिभावकीय संरक्षण में हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन ,नगर में प्रभात फेरी,श्रीशिव बारात की झांकी,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ,नगर् जनों के सहयोग से करती आ रही है ।
 

 
 
इस वर्ष भी आप सब महाशिवरात्रि के अवसर पर विनय सहित आमंत्रित हैं । आइए और इस परंपरा को विश्व पटल पर लोगों तक पहुंचाईए ।

Post a Comment

Start typing and press Enter to search